Friday 2 August 2019

बच्चे की लाइफ़ में डल मूमेंट्स भी ज़रूरी हैं


एक अभिभावक होने के नाते हमारी कोशिश अपने बच्चे को हमेशा  खुश रखने की होती है इसके कई कारण भी हो सकते हैं कुछ एकल अभिभावक जो शायद अपराधबोध की भावना से ग्रस्त होते हैं कुछ कामकाजी अभिभावक होते हैं और कुछ अभिभावको  में आपसी तनाव होता है , तो उनके अपने कारण होते हैं  

कहने का मतलब यह  है कि हर माता पिता यही चाहता है कि जितनी देर भी बच्चा उनके साथ हो , वो खुश रहे पर यही सोच कई बार बच्चे के लिए नुकसानदेह हो सकती है अपने बच्चे का शुभचिंतक होने के नाते हमें यह समझना चाहिए कि बच्चे को हर तरह की परिस्थितियों का सामना करने के लिए  तैयार करना है उन्हें यह सिखाना है कि जीवन में हर समय खुशी ही नहीं रहती , कभी अकेलापन , कभी उदासीनता को भी झेलना पड़ सकता है

 एक अभिभावक का यह कर्तव्य है कि बच्चे को सृजनात्मकता से भी जुड़ना सिखाएँ ताकि उसके मस्तिष्क का संतुलित विकास हो सके  और वह अपने खाली समय का सदुपयोग करना जान सके  
कई विषय होते हैं जो रुचिकर नहीं लगते , पढ़ते हुए नीरसता आने लगती है जिस बच्चे ने कभी नीरसता को अनुभव ही नहीं किया , वह कभी भी उस विषय को रुचि से नहीं पढ़ सकता जिस बच्चे की हरेक इच्छा चुटकियों में पूरी हो जाती रहे , उसे कभी इंतज़ार करने की आदत नहीं होगी , फ़लस्वरूप उसमें धैर्य का अभाव रहेगा  

बच्चे को 'आवश्यकता' शब्द के मायने पता होने चाहिये , ये तभी होगा जब उसकी हर माँग को पलक झपकते ही पूरा नहीं किया जाएगा  

बच्चे में धैर्य और सृजनात्मकता जैसे गुणों का होना नितान्त आवश्यक है , जिन्हें विकसित करने में उसका अभिभावक ही उसकी सहायता कर सकता है

No comments:

Post a Comment